अखिलेश ने कुछ ऐसा प्लान बनाया कि मायावती को तगड़ा गुस्सा आया!
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के संस्थापक कांशीराम के 19वें परिनिर्वाण दिवस (9 अक्टूबर 2025) पर उत्तर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने 9 अक्टूबर को लखनऊ में कांशीराम की स्मृति में संगोष्ठी आयोजित करने की घोषणा की, जिसे दलित वोट बैंक मजबूत करने की रणनीति बताया जा रहा है… लेकिन बसपा प्रमुख मायावती ने इसे ‘पूर्ण पाखंड’ और ‘दलित विरोधी’ करार देते हुए अखिलेश पर जोरदार हमला बोला.