‘जितने गुंडे-माफिया-बदमाश हैं… सबकी लुप-लुप ले रही है’, बोले डिप्टी CM ब्रजेश पाठक
कन्नौज में एक कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मायावती की तारीफों के पुल बांधे. उन्होंने कहा कि बहन जी ने विकास के लिए काम किया… बहन जी ने आज जो बोला वो सही बोला. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा पर हमला बोला और कहा कि जब-जब सपा सत्ता में रही, गुंडे-बदमाश बढ़े… आज गुंडे-माफियाओं की लुप-लुप करती है. गौरतलब है कि लखनऊ में कांशीराम परिनिर्वाण दिवस पर बसपा प्रमुख मायावती ने महारैली को संबोधित करते हुए योगी सरकार की तारीफ की थी.