TET पर ‘सुप्रीम’ आदेश से ‘दंगल’, योगी सरकार की बड़ी ‘पहल’!
सुप्रीम कोर्ट के टीईटी वाले आदेश के बाद संकट में फंसी सूबे के शिक्षकों की नौकरी की नैया पार लगाने के लिए योगी सरकार ने कदम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा विभाग के सेवारत शिक्षकों के लिए, TET की अनिवार्यता पर माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश का रिवीजन दाखिल करने का विभाग को निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि प्रदेश के शिक्षक अनुभवी हैं और समय-समय पर सरकार द्वारा उन्हें प्रशिक्षण प्रदान किया जाता रहा है । ऐसे में उनकी योग्यता और सेवा के वर्षों को नजरअंदाज करना उचित नहीं है।