UP MEIN AAJ: ‘वक्फ’ पर सुप्रीम फैसले के सबसे महत्वपूर्ण हिस्से इस तरह समझिए
वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में मुस्लिम पक्ष की कुछ दलीलें तो मान ली है, लेकिन पूरे कानून पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 के कुछ प्रावधानों पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. अदालत ने वक्फ कानून को खारिज करने से इनकार किया लेकिन 2 प्रावधानों में बदलाव के आदेश दिए. कोर्ट ने कहा कि वक्फ बोर्ड को 11 सदस्यों में तीन से अधिक गैर-मुस्लिम ना हो. सुप्रीम फैसले के बाद पक्ष और विपक्ष दोनों इस फैसले को अपनी जीत बता रहा है. अब ‘वक्फ’ पर आए सुप्रीम फैसले के सबसे महत्वपूर्ण हिस्से को इस तरह समझिए.