DESH KI BAAT: आजम करेंगे नया सियासी प्रयोग!
रामपुर के क्वालिटी बार मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने समाजवादी पार्टी नेता आज़म खान को बड़ी राहत देते हुए जमानत मंजूर कर ली है. आजम खान और उनके परिवार के खिलाफ 200 से अधिक मामले दर्ज हैं जिनमें अकेले आजम पर 100 से ज्यादा मुकदमे हैं. अधिकांश मामलों में उन्हें पहले ही जमानत मिल चुकी है. केवल यही एक मामला लंबित था, जिसमें गुरुवार को हाईकोर्ट का आदेश आया. अब ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले आजम खान के मन में कुछ और चल रहा है। कयास लगाए जा रहे है कि 27 के विधानसभा चुनाव में आजम खान और चंद्रशेखर की जोड़ी देखने को मिल सकती है क्योंकि यादव परिवार के साथ आजम खान के रिश्ते कुछ ठीक नहीं है. अगर ऐसा चला और आजम खान ने 2027 में किसी और का साथ थाम लिया तो समाजवादी पार्टी को दिक्कत हो सकती है.