UP MEIN AAJ: मसूद अजहर के डिप्टी ने तो पाकिस्तान को नंगा कर दिया
पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के वरिष्ठ कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी ने एक मंच से पाकिस्तान का चेहरा बेनकाब कर दिया. जी हां दुश्मन देश लगातार वैश्विक मंच से आतंकवाद को बढ़ावा देने की बात से इनकार करता था लेकिन मसूद इलियास कश्मीरी के एक बयान ने पड़ोसी मुल्क की पोल खोल दी. कश्मीरी ने एक वीडियो में सीधे तौर पर भारत के सबसे अधिक वांटेड आतंकवादी मसूद अजहर को संसद और मुंबई में हुए 26/11 हमलों की योजना बनाने और अंजाम देने के लिए जिम्मेदार ठहराया. जैश कमांडर ने खुलासा किया कि पाकिस्तान का बालाकोट अजहर के आतंक अभियान का संचालन स्थल था. मसूद अजहर के नेतृत्व में जैश-ए-मोहम्मद का आतंकवाद नेटवर्क और पाकिस्तान की सेना एवं खुफिया एजेंसियों का समर्थन भारत के लिए लंबे समय से चिंता का विषय रहा है.