DESH KI BAAT: बिहार में योगी सुपर हिट, नहीं चले अखिलेश: अब UP में क्या होगा?
बिहार विधानसभा चुनाव में राजग यानि NDA को मिले भारी जनादेश के बाद से पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश की सियासत में तूफान मच गया है. भाजपा उत्तर प्रदेश में तीसरी बार सत्ता में वापस लौटने का दावा कर रही है तो बंगाल से जंगलराज को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले लिया है. बिहार चुनाव में NDA की शानदार जीत में यूपी के नेताओं की भूमिका भी काफी चर्चा रही खासकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की क्योंकि CM योगी का प्रभाव इस बार बिहार की राजनीति में साफ दिखा. यूपी सीएम योगी ने बिहार में कुल 31 रैलियां कीं जिनमें से उनके समर्थन वाले 27 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की, यानी उनका स्ट्राइक रेट 87-88% से ज़्यादा रहा.