UP MEIN AAJ: सैकड़ा मार के नीतीश कुमार ने दोस्त और दुश्मन दोनों को चौंका दिया
कल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चुनाव का प्रचार अब खत्म हो चुका है. राज्य का हर इलाका नेताओं के पोस्टर, रैलियों और जनसभाओं से गूंजता रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह से लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसभाएं की. मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने इस चुनाव में सबसे ज्यादा सभाएं की. जी हां नीतीश कुमार ने 100 से ज्यादा जनसभाएं और रैलियां की और हर किसी की चौंका दिया.