बिहार चुनाव को लेकर भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने किया बड़ा दावा

भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि “बिहार का चुनाव एक महीना पहले तक कड़ा दिखाई दे रहा था, लेकिन अब हालात पूरी तरह बदल चुके हैं।” उन्होंने दावा किया कि अब बिहार में बहुत बड़े अंतर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है। बंगाल को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि वहां कई मतदाता बांग्लादेश से जुड़े हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि “बंगाल फर्जी वोटों का गढ़ बन चुका है” और चुनाव आयोग को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।