‘वोट चोरी’ वाली लड़ाई, हरियाणा से यूपी-बिहार तक आई?

वोट चोरी सरीखे आरोपों की फेहरिस्त में राहुल गांधी ने आरोप लगाए कि, हरियाणा में 25 लाख वोटों की चोरी हुई है और इसके पुख्ता सबूत उनके पास हैं. हरियाणा में हर आठ में से एक वोट फर्जी का परिणाम ये कि, कांग्रेस पार्टी हरियाणा में 22 हजार वोटों से हारी. इतना नहीं एक के बाद एक आरोप में राहुल गांधी ने जीरो नंबर हाउस वाले कई वोटरों के आलीशान घर दिखाते हुए आयोग के बेघर वालों को जीरो वाले दावे पर नया वार कर दिया, एक ही वोटर के फोटो का महिला, बुजुर्ग और नौजवान के लिए इस्तेमाल होना भी सवाल बना तो वहीं यूपी बीजेपी के कुछ नेताओं का हरियाणा में भी वोट डालना विवाद का सबब बनता दिख रहा है और सबसे गजब तो ये कि, ब्राजील की एक मॉडल के हरियाणा में 22 नाम से वोट हैं. इसी पार्दर्शिता पर राहुल गांधी को चुनाव आयोग को घरने का बड़ा मौका मिल गया।