केशव मौर्य ने अखिलेश पर साधा निशाना, ओपी राजभर की टेंशन भी बढ़ा दी
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश बिन पानी वाली मछली की तरह तड़प रहे हैं. केशव मौर्य ने कहा कि मेरठ रोड कनेक्टिविटी की राजधानी बन गया है… सुरक्षा, विकास और सुशासन ही हमारा मुद्दा है. केशव मौर्य ने अपने सहयोगी ओम प्रकाश राजभर की टेंशन भी बढ़ा दी है. केशव मौर्य ने कहा कि मऊ सीट पर जब भी चुनाव होगा कमल का फूल खिलेगा. गौरतलब है कि इस सीट से राजभर की पार्टी सुभासपा के विधायक अब्बास अंसारी को पिछले दिनों ही 2 साल से अधिक की सजा हुई थी. इस वजह से यह सीट रिक्त घोषित कर दी गई थी.