UP पंचायत चुनाव की सजी ‘डगर’, क्या 2027 का होगा ‘ट्रेलर’?
उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव का इंतजार अब खत्म होता दिखाई रहा है…क्योंकि, तमाम कयास और किस्सागोई के बीच पंचायत चुनाव के लिए वोटर रिवीजन लिस्ट जारी हो गई है. 24 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक इस लिस्ट में आपत्ति और निरीक्षण का काम हो जाएगा, और फाइनल लिस्ट के साथ ही पंचायत चुनाव की तारीखों का भी ऐलान हो सकता है. वोटर रिवीजन लिस्ट का जारी होना, यूपी में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया का पहला पड़ाव माना जा रहा है. ऐसे में 2027 के चुनाव से पहले यानि, 2026 में होने वाले पंचायत चुनाव को 2027 के विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल भी माना जा रहा है. ऐसे में सवाल यही है कि, क्या पंचायत में जिसका दिखेगा दम, 2027 में उसी का फहरेगा परचम ?