राहुल के रायबरेली दौरे पर ‘घमासान’, ‘हाईड्रोजन बम’ क्या प्लान?

बिहार में अपनी यात्रा के दौरान हाईड्रोजन बम का ऐलान कर चुके राहुल गांधी ने रायबरेली में भी अपना प्लान दोहरा दिया. राजनीति के गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं कि, क्या उसका काउंटडाउन शुरु हो गया है. सूत्रों की मानें तो 17 सितंबर को पीएम मोदी के जन्मदिन वाले दिन अपना हाईड्रोजन बम फोड़ सकते हैं राहुल गांधी. ऐसे में सवाल ये भी है कि, क्या ये बम वाराणसी से जुड़ा है?