UP MEIN AAJ: ये हाइड्रोजन बम का क्या चक्कर है?
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दो दिवसीय दौरे पर पर रहे. इस दौरान गुरुवार को दिशा की बैठक में शामिल होने के बाद एक ऐसा बयान दिया जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई. उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के लोग बहुत आंदोलित हो रहे हैं. जब हाइड्रोजन बम आएगा तो सब साफ हो जाएगा. उन्होंने देश में वोट चोरी करके सरकारें बनाने का आरोप लगाया. इस मौके पर राहुल गांधी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक के चुनाव में वोट चोरी हुई. हमने ब्लैक एंड व्हाइट सबूत दिए है, और इंतजार कीजिए बहुत जल्द वोट चोरी के और खुलासे आने वाले हैं.