UP MEIN AAJ: कैशलेस इलाज के जरिए योगी ने बड़ी लकीर खींच दी
शिक्षक दिवस के खास मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के शिक्षकों को बड़ा तोहफा देते हुए कैशलैस इलाज की सुविधा का ऐलान किया. बता दें प्रदेश के मुखिया ने बड़ी लकीर खींचते हुए प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, वित्त पोषित स्कूल के सभी शिक्षकों को यह सुविधा दिलाई. कैशलेस से शिक्षा मित्र, अनुदेशक और रसोइयों को भी जोड़ा जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस कदम से प्रदेश के नौ लाख परिवार लाभान्वित होंगे. लंबे समय से यह मांग की जा रही थी जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरा कर दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस कदम से प्रदेश के नौ लाख परिवार लाभान्वित होंगे.