योगी की ‘यलगार’, अखिलेश-राहुल पर तीखा वार!

सर्द मौसम में जहां सूबे का तापमान कम हो रहा है, वहीं सूबे का सियासी तापमान एकदम हाई है…सोमवार को ये सियासी तापमान तब और बढ़ गया जब सीएम योगी ने विधानसभा में मोर्चा संभाला और कोडिन कफ सिरप कांड से लेकर बुल़डोजर एक्शन और अखिलेश-राहुल की जोड़ी पर जोरदार हमला बोल दिया. कोडिन कफ सिरप पर सपा के आरोपों पर सीएम योगी ने आंकड़ों के जरिए साफ और सख्त संदेश दिया।