अखिलेश और आजम की मुलाकात से पहले बढ़ी टेंशन, बरेली में पुलिस ने की बैरिकेडिंग, सपाईयों को रोका
समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव आज रामपुर पहुंचकर जेल से रिहा हुए वरिष्ठ नेता आजम खान से मुलाकात करेंगे. 23 महीनों बाद दोनों की पहली आमने-सामने की बैठक होगी, जिसे पार्टी की एकजुटता और 2027 विधानसभा चुनाव की रणनीति का संकेत माना जा रहा, लेकिन अखिलेश के बरेली पहुंचने से पहले ही जिले में गहमागहमी मच गई. पुलिस ने एयरपोर्ट के 4 किमी पहले बैरिकेडिंग लगा दी, किसी को भी अंदर जाने नहीं दिया जा रहा.