‘इक परदेसी मेरा दिल ले गया…’खेरेश्वर मंदिर में देव छठ मेले पर थिरकी रशियन महिला
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मंदिर में मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराया गया. लेकिन, सांस्कृतिक कार्यक्रम की आड़ में यहां सिर्फ अश्लीलता ही परोसी गई. यहां के अश्लील गानों और स्टेप्स को देखकर हर कोई दंग रह गया.
पूजा के कई मौकों पर आस्था और सांस्कृतिक की मर्यादाओं को ताक पर रख दिया जाता है और इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से सामने आया है.
1 / 5
यहां पर खेरेश्वर मंदिर में देव छठ मेले का आयोजन किया गया. इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. लेकिन, इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में मात्र अश्लीलता परोसी गई.
2 / 5
युवतियों के डांस को देखते हुए मौके पर बैठे हुए लोग बकायदा आनंद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. कुछ लोग युवतियों पर पैसे उड़ाते भी नजर आए.
3 / 5
हैरान करने वाली बात है की भद्दे स्टेप्स और डांस के बीच मौके पर छोटे बच्चे और महिलाएं भी मौजूद रहीं. अलीगढ़ का ये इलाका लोधा थाने के अंतर्गत आता है.
4 / 5
इस कार्यक्रम में एक रशियन महिला ने भी डांस किया. शास्त्रों की मान्यताओं के मुताबिक, इस मंदिर की मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण और बलदाऊ ने इस मंदिर में महादेव प्राणप्रतिष्ठा, पूजन किया था.