त्योहार में दिल्ली से अगर जाना है गोरखपुर-वाराणसी तो रेलवे की ओर से चलेंगी ये स्पेशल ट्रेन

आने वाले त्योहार में आप अगर अपने शहर और घर जाने का प्लान बना रहे हैं और ट्रेनें उपलब्ध नहीं हैं. ऐसे में रेलवे की तरफ से कई सारी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. दिल्ली से अगर आपको गोरखपुर या वाराणसी जाना है तो इन ट्रेनों के जरिए जा सकते हैं.

दिवाली स्पेशल ट्रेनें (फाइल फोटो) Image Credit: Freepik

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर और दिल्ली के बीच फेस्टिव सीजन के लिए स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है. नई दिल्ली-गोरखपुर-दिल्ली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन इसलिए चलाई जा रही है ताकि, आने वाले त्योहार छठ, दशहरा, दीवाली के समय जाने के लिए यात्री टिकट की बुकिंग करा सकें. दिल्ली से गोरखपुर जाने वाली इस स्पेशल ट्रेन का नंबर 04022/04021 है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इन स्पेशल ट्रेनों को स्पेशल डेट्स पर चलाया जाएगा. त्योहारों पर बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए, भारतीय रेलवे ने देश भर में 12,000 विशेष ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है.

गोरखपुर-दिल्ली कब चलेंगी ये ट्रेनें?

नई दिल्ली से यह ट्रेन शुक्रवार को चलेगी, जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से होगी. इसके बाद 3, 10, 17, 24, 31 अक्टूबर और 7, 14, 21, 28 नवंबर को चलेगी.गोरखपुर से यह ट्रेन शनिवार को चलेगी. गोरखपुर से इस ट्रेन की शुरुआत 20 सितंबर से होगी और इसके बाद 4, 11, 18, 25 अक्टूबर और 1, 8, 15, 22, 29 नवंबर को चलेगी.

स्पेशल ट्रेन, जिसका नंबर 04022 या 04021 है. इस स्पेशल ट्रेन में कुल 19 कोच होंगे, जिनमें चार सेकंड क्लास, छह स्लीपर क्लास, छह थर्ड एसी, दो सेकंड एसी और एक फर्स्ट एसी कोच शामिल होंगे. इसके अलावा, रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर के रास्ते चार और पूजा विशेष ट्रेनों की भी घोषणा की है.

वाराणसी कैसे जा सकेंगे?

दिल्ली से बिहार जाने वाली स्पेशल ट्रेनों के जरिए वाराणसी में जाया जा सकता है. दिल्ली-भागलपुर-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन वाराणसी होकर जाएगी. ये 24 सितंबर से 26 नवंबर 2025 के बीच चलेगी. दिल्ली-पटना तेजस सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल के जरिये भी यात्री वाराणसी जा सकते हैं. दिल्ली-पटना सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस, ये स्पेशल ट्रेन भी यात्रियों का वाराणसी पहुंचाएगी.

दिल्ली से बिहार जाने वाली स्पेशल ट्रेनों के जरिए वाराणसी में जाया जा सकता है. दिल्ली-भागलपुर-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन वाराणसी होकर जाएगी. ये 24 सितंबर से 26 नवंबर 2025 के बीच चलेगी. दिल्ली-पटना तेजस सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल के जरिये भी यात्री वाराणसी जा सकते हैं. ये ट्रेन 24-31 अक्टूबर के बीच चलाई जाएगी.