अयोध्या में सोशल मीडिया पोस्ट पर विवाद, ठाकुरों ने ब्राह्मण परिवार पर बोल दिया धावा
अयोध्या के रौनाही थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर विवाद हिंसक झड़प में बदल गया. यह घटना अयोध्या के देवई गांव की है, जहां सोशल मीडिया पर हुई एक विवादित पोस्ट के बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए. चिरंजीव तिवारी उर्फ चिंटू की इंस्टाग्राम आईडी से एक पोस्ट वायरल हुई, जिसमें ब्राह्मण समाज से जुड़े नमन तिवारी, अमन तिवारी, चिरंजीव और उनके साथियों की फोटो थी. इसी पोस्ट को लेकर नीरज सिंह और चिरंजीव तिवारी के बीच तीखा विवाद हुआ. दोनों ने फोन पर एक-दूसरे को देख लेने की धमकी भी दी. आरोप है कि इसी विवाद को लेकर रविवार को दूसरे पक्ष के करीब 15-20 लोगों ने आशीर्वाद तिवारी के घर पर धावा बोल दिया.