Bareilly: बुलडोजर एक्शन को स्थानीय लोगों ने बताया गलत, जताई नाराजगी
बरेली में 26 सितंबर 2025 की हिंसा मामले में बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) का बुलडोजर फिर गरजा. मौलाना तौकीर रजा के करीबी और पूर्व सपा पार्षद के फरीदापुर चौधरी स्थित अवैध बेग बारातघर को ध्वस्त किया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इसी बारातघर में हिंसा की साजिश रची गई थी. कार्रवाई के दौरान कई गलियां बंद रहीं और भारी पुलिस बल तैनात रहा. इस मामले में BDA का कहना कि बारातघर बिना नक्शा पास कराए बनाया गया था.