PDA जन चौपाल कार्यक्रम रद्द तो भड़के सपाइयों ने सरकार और जिला प्रशासन को घेरा!
गाजीपुर में समाजवादी पार्टी के PDA जन चौपाल कार्यक्रम के रद्द होने पर सपाइयों में आक्रोश भड़क उठा. अनुमति न मिलने या प्रशासनिक अड़ंगे के कारण कार्यक्रम कैंसल होने से कार्यकर्ता भड़के गए और सरकार व जिला प्रशासन पर तानाशाही का आरोप लगाया. सपाइयों ने कहा कि भाजपा विपक्ष की आवाज दबा रही, PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की एकजुटता से डर गई है. गाजीपुर के अलावा अन्य जिलों में भी PDA चौपाल रुकवाने की घटनाएं सामने आईं. सपा ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताया.