Bareilly के इस 5 करोड़ के बारातघर में रची गई थी हिंसा की साजिश

बरेली में 26 सितंबर 2025 की हिंसा मामले में लगातार बुलडोजर एक्शन जारी है. मौलाना तौकीर रजा के करीबी और पूर्व सपा पार्षद वाजिद बेग के फरीदापुर चौधरी स्थित ‘बेग बारातघर’ को बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) ने ध्वस्त कर दिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, इसी बारातघर में हिंसा की साजिश रची गई थी. करीब 5 करोड़ की लागत वाला यह आलीशान बारातघर बिना नक्शा पास कराए अवैध रूप से बनाया गया था. भारी पुलिस बल तैनात कर चार बुलडोजर-पोकलेन से कार्रवाई की गई.