मुस्लिम शख्स के दावे के बाद ठप पड़ा ‘नाथ नगरी कॉरिडोर’ का काम, अखाड़ा परिषद ने की शिकायत!

उत्तर प्रदेश के बरेली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘नाथ कॉरिडोर’ पर मुसीबत आ गई है. प्राचीन अलखनाथ मंदिर की जमीन पर मुस्लिम समुदाय के एक व्यक्ति ने अपना दावा ठोंक दिया है. दावा करने वाले ने निर्माण कार्य रोकवा दिया, जिससे कॉरिडोर का काम प्रभावित हो गया. यह कॉरिडोर काशी और अयोध्या कॉरिडोर की तर्ज पर बनाया जा रहा है, जिसमें भगवान शिव के सात प्राचीन मंदिरों को जोड़ा जाएगा. अलखनाथ मंदिर महंत कलू गिरी पर दृष्टिबाधित किसान जमील अहमद ने आरोप लगाया कि उनका पैतृक 11 बीघा जमीन हड़पी जा रही है.