बरेली हिंसा के बाद तौकीर समेत 27 को भेजा जेल, हाथ जोड़ते दिखे दंगाई!

उत्तर प्रदेश के बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर हुई हिंसा के मामले में पुलिस का एक्शन जारी है. रविवार को 15 और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. अब तक 27 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनमें मौलाना तौकीर रजा और नदीम खां शामिल है. इस मामले में अब तक 10 एफआईआर दर्ज हो चुकी है और 39 लोग नामजद हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि व्यवस्था बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. इस बीच शहर में फ्लैग मार्च जारी है.