Gonda News: यूरिया के लिए लंबी लाइन में लगे किसान का फूटा गुस्सा

यूपी के गोंडा में यूरिया की किल्लत बढ़ती जा रही है. सेवा सहकारी समितियों पर पुरुषों और महिलाओं की लंबी कतारें लगी हैं. किसान सुबह से शाम तक इंतजार कर रहे हैं, पर खाद नहीं मिल रही. प्रशासन ने जिले में 1800 मीट्रिक टन यूरिया मंगवाया, मगर किसानों का कहना है कि यह कमी कागजों पर ही खत्म है. खेतों में फसलों को यूरिया की सख्त जरूरत है, वरना नुकसान तय है. निजी दुकानों पर महंगे दामों में खाद बिक रही है. प्रशासन दावा करता है कि स्टॉक पर्याप्त है, फिर भी हकीकत जुदा है.