ठाकुर पूरन सिंह को राजा भैया में दिख गए ऐसे कौन से गुण, जो कह दी ये बड़ी बात?

किसान नेता ठाकुर पूरन सिंह ने योगी सरकार के अधिकारियों पर निशाना साधा है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हिंदूस्तान अधिकारियों का नहीं, बल्कि जनता का है. पूरन सिंह ने आरोप लगाया कि धरने पर होने के बावजूद किसी अधिकारी ने उनकी सुध नहीं ली, जिससे प्रशासन की उदासीनता उजागर होती है. यह बयान उत्तर प्रदेश में अधिकारियों की कार्यशैली और जवाबदेही पर सवाल उठाता है. विपक्ष भी इस मुद्दे पर सरकार को घेर सकता है. ठाकुर पूरन सिंह का यह बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन रहा है.