ऐसे गुरु जिन्होंने महाभारत, श्रीमद्भागवत का ज्ञान शिष्यों तक पहुंचाया…जानते हैं क्यों मनाई जाती है गुरु पूर्णिमा

गुरु का महत्व हर शख्स के जीवन में अहम होता है. गुरु किसी भी रूप में हो सकता है चाहे वो स्कूल या कॉलेज के टीचर हो या घर में पहली शिक्षा देने वाली मां... जिनसे भी हमारे जीवन में कुछ नया सीखने और सुधारने को मौका मिलता है वो हमारे जीवन में गुरु की भूमिका निभा जाते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं गुरु के महत्व से जुड़े खास दिन गुरु पूर्णिमा के बारे में.

ऐसे गुरु जिन्होंने महाभारत, श्रीमद्भागवत का ज्ञान शिष्यों तक पहुंचाया…जानते हैं क्यों मनाई जाती है गुरु पूर्णिमा
आज यानी 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा मनाई जा रही है. गुरु का महत्व हर धर्म में खास है क्योंकि गुरु ही हर शख्स के जीवन को रोशन करता है और जीवन को नई दिशा देने में भी काफी अहम योगदान देता है. ऐसे में जानते हैं आज गुरु पूर्णिमा क्यों मनाई जाती है.
1 / 5
ऐसे गुरु जिन्होंने महाभारत, श्रीमद्भागवत का ज्ञान शिष्यों तक पहुंचाया…जानते हैं क्यों मनाई जाती है गुरु पूर्णिमा
अषाढ़ महीने में मनाई जाने वाली गुरु पूर्णिमा महर्षि वेदव्यास जी से जुड़ा हुआ है. ऐसा माना जाता है इन्होंने ही गुरु और शिष्य की परंपरा शुरू की थी. इस वजह से इनके जन्म दिन दो गुरु पूर्णिमा के रूप में उत्सव के तौर पर मनाया जाता है.न
2 / 5
ऐसे गुरु जिन्होंने महाभारत, श्रीमद्भागवत का ज्ञान शिष्यों तक पहुंचाया…जानते हैं क्यों मनाई जाती है गुरु पूर्णिमा
गुरु वेदव्यास ने चार वेदों का विभाजन किया. साथ ही वो महाभारत के रचियता है जिसे पंचम वेद की संज्ञा दी जाती है. उन्होंने इन वेदों का ज्ञान अपने शिष्यों को दिया और तभी से गुरु-शिष्य के बीच का अहम रिश्ता हुआ.
3 / 5
ऐसे गुरु जिन्होंने महाभारत, श्रीमद्भागवत का ज्ञान शिष्यों तक पहुंचाया…जानते हैं क्यों मनाई जाती है गुरु पूर्णिमा
महर्षि वेदव्यास, ऋषि पराशर और सत्यवती के पुत्र थे. इन्होंने ही श्रीमद्भागवत महापुराण जैसी रचनाएं विश्व को दीं, जिसका महत्व आज की प्रासंगिता पर भी प्रभावी है. इन्हें आदि गुरु भी कहा जाता है.
4 / 5
ऐसे गुरु जिन्होंने महाभारत, श्रीमद्भागवत का ज्ञान शिष्यों तक पहुंचाया…जानते हैं क्यों मनाई जाती है गुरु पूर्णिमा
आज के दिन से यानी गुरु पूर्णिमा से ही चातुर्मास की शुरुआत होती है. उन्होंने वेदों के बहुमूल्य ज्ञान का संकलन करके आम लोगों के लिए उपलब्ध कराया.
5 / 5