Sambhal: संभल में गरजा पीला पंजा, अवैध मदरसे को किया जमींदोज और…

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के रायाबुजुर्ग गांव में प्रशासन ने अवैध निर्माण पर जेसीबी चलाकर हटा दिया. प्रशासन ने तालाब पर बने एक मैरिज हॉल को जेसीबी से ध्वस्त किया और हटाया. साथ ही यहां बनी एक मस्जिद को भी हटाने की तैयारी है. सुबह से ही बड़ी संख्या में पुलिस बल और पैरामिलिट्री फोर्स गांव में तैनात है. पुलिस के मुताबिक, मस्जिद का निर्माण करीब दस साल पहले तालाब की जमीन पर अवैध तरीके से किया गया था. इसको लेकर स्थानीय स्तर पर विवाद भी कई बार उठा. लगभग एक महीने पहले राजस्व विभाग की टीम ने मौके का निरीक्षण किया था और मस्जिद को अवैध बताते हुए नोटिस जारी किया था. इसके बाद से ही प्रशासन ने कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी थी.