संभल में मीट कारोबारियों पर 3 दिन से लगातार ED, IT और CBI की छापेमारी
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हाजी इमरान और हाजी इरफान (हाजी ब्रदर्स) के 1000 करोड़ के मीट एक्सपोर्ट कारोबार पर ED, IT और CBI की संयुक्त छापेमारी लगातार तीसरे दिन भी जारी रही. 13 अक्टूबर से शुरू हुई कार्रवाई में चिमायावाली की इंडियन फ्रोजन फूड्स फैक्ट्री और भुड़ा-सराय तरिन के ठिकानों पर 200 से अधिक अफसर-कर्मचारी लगे हुए हैं. फैक्ट्री परिसर में 150 से ज्यादा मजदूर-कर्मचारियों को रखा गया है और बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है.