Sonbhadra Mining Blast पर गरमाई सियासत, सपा-कांग्रेस ने CM योगी से पूछे सवाल
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के ओबरा बिल्ली क्षेत्र में 16 नवंबर को पत्थर की खदान धंसने से 6 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 8-10 अन्य अभी भी मलबे में फंसे होने का शक है. NDRF, SDRF, CISF और पुलिस की टीमें 40 घंटे से रेस्क्यू में जुटी हैं. DM आशीष कुमार ने बताया कि भारी चट्टानों को काटकर हटाया जा रहा, लेकिन पानी भराव से चुनौती बनी हुई है. कांग्रेस ने योगी सरकार पर ‘माइनिंग माफिया संरक्षण’ का आरोप लगाया.