Aligarh: वफ्फबोर्ड की जमीनों पर भू-माफियाओं के कब्जा, मुस्लिम धर्मगुरुओं की CM योगी से गुहार
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में वक्फ बोर्ड की हजारों एकड़ जमीन पर भू-माफियाओं के अवैध कब्जे का मामला गरमाया हुआ है. मुस्लिम धर्मगुरुओं ने अलीगढ़ में जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया कि वक्फ बोर्ड की 57,792 सरकारी संपत्तियां अवैध रूप से कब्जे में हैं, लेकिन उम्मीद पोर्टल पर केवल कुछ ही चढ़ी गईं. दस्तावेजों में छेड़छानी के आरोप लगाए गए. मुस्लिम समाज के नेता ने कहा कि वक्फ संपत्तियां धार्मिक-शैक्षिक हैं, लेकिन माफिया लूट रहे.