पीरियड्स रोकने के लिए दवाई खाना कितना खतरनाक?

हाल ही में एक 18 साल की युवती की बिना डॉक्टर की सलाह के पीरियड्स रोकने वाली दवा लेने से मौत हो गई. जांच में पता चला कि दवा खाने की वजह से उसे डीप वेन थ्रोंबोसिस (DVT) हो गया. जानते हैं दवा खाने के बाद डीवीटी की समस्या से शरीर में क्या बदलाव हुए, जिससे युवती के लिए दवा खाना जानलेवा साबित हुआ.

हाल ही में एक 18 साल की युवती ने बिना डॉक्टर की सलाह से पीरियड्स रोकने के लिए दवा खा ली, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. जानते हैं ऐसा क्यों हुआ?
1 / 5
इस मामले में जांच में सामने आया कि जब युवती ने पीरियड्स को रोकने के लिए जब लड़कियां दवा खाई तो उसे डीप वेन थ्रोंबोसिस की समस्या हो गई, जो उसके लिए जानलेवा साबित हुई. उसने तीन दिनों तक पीरियड्स को रोकने के लिए हार्मोनल गोली खाई थी. (सांकेतिक तस्वीर)
2 / 5
डीवीटी यानी डीप वेन थ्रोंबोसिस की समस्या की वजह से युवती के जांघ से लेकर नाभी तक खून का थक्का जमने की समस्या हो गई.
3 / 5
ऐसे में युवती को भी यही समस्या हुई. युवती को कुछ समय बाद छाती में तेज दर्द शुरू हो गया और उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी. युवती के केस में सही समय पर इलाज न होने की वजह से उसकी मौत हो गई.
4 / 5
ऐसे में युवती को भी यही समस्या हुई. युवती को कुछ समय बाद छाती में तेज दर्द शुरू हो गया और उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी. युवती के केस में सही समय पर इलाज न होने की वजह से उसकी मौत हो गई.
5 / 5