Bareilly Update: हिंसा के बाद जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट
उत्तर प्रदेश के बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद के बाद 26 सितंबर को जुमे की नमाज पर हुई हिंसा ने शहर को हिलाकर रख दिया था. पथराव, फायरिंग और लाठीचार्ज में 10 पुलिसकर्मी घायल हुए थे और 81 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. आज फिर जुमे की नमाज को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर है. ड्रोन, भारी फोर्स, फ्लैग मार्च और इंटरनेट सस्पेंड कर दिया गया है. पड़ोसी जिलों में भी सतर्कता बरती जा रही है. डीएम अविनाश सिंह ने कहा कि शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.