सुहागरात में दुल्हन बोली- थोड़ी रोशनी कम करो, बाहर निकला दूल्हा और हो गया लापता; 4 दिन से हो रही तलाश

मेरठ के ऊंचापुर मोहल्ले के रहने वाले मोहसिन को उसकी दुल्हन ने सुहागरात पर कमरे में कम रोशनी वाला बल्ब लगाने की बात कही. अपनी पत्नी के डिमांड को पूरा करने के लिए मोहसिन घर से निकला, लेकिन आज 4 दिन हो गए वापस नहीं लौटा. अब परिवार वाले मोहसिन के साथ कोई अनहोनी होने की आशंका जाहिर कर रहे हैं.

सुहागरात के दिन लापता हो गया दूल्हा Image Credit:

मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के मोहल्ला ऊंचापुर में सुहागरात से ही दूल्हा मोहसिन उर्फ मोनू (पुत्र सईद) लापता है. चार दिन बीत जाने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

मोहसिन की बारात खतौली गई थी. निकाह के बाद परिवार दुल्हन को लेकर घर लौट आया था. सुहागरात पर पत्नी ने कमरे की तेज रोशनी कम करने के लिए छोटा बल्ब लाने को कहा. इसके बाद मोहसिन रात 12 बजे कमरे से बाहर निकला और फिर वापस नहीं आया.

आखिरी बार यहां देखा गया मोहसिन

पूरी रात खोजबीन के बाद भी परिजनों को कोई जानकारी नहीं मिली. इसी बीच उसकी दो बहनों का निकाह भी भाई के बिना ही हो गया. सीसीटीवी फुटेज में मोहसिन आखरी बार गंगनहर के पास देखा गया है. पुलिस गंगनहर में सर्च अभियान चला रही है और आसपास के कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं.

शादी में खुश था मोहसिन फिर क्या हुआ?

मोहसिन के पिता सईद ठेकेदार हैं और उनके नौ बच्चे हैं. इनमें मोहसिन सबसे छोटा है. शादी के बाद दोनों खुश थे. जिस घर में शादी की खुशियां थीं. वहां, अब मातम पसरा हुआ है. बहू भी परेशान है. कुछ नहीं बता पा रही. उससे सिर्फ ये कहा कि बल्ब लेकर आ रहा हूं, लेकिन अब तक नहीं लौटा. बहू भी परेशान थी उसका मन नहीं लग रहा है. इसलिए उसे मायके भेज दिया.

हर एंगल पर जांच कर रही है पुलिस

सरधना सी ओ आशुतोष कुमार ने बताया कि जांच कई बिंदुओं पर जारी है और परिवार से लगातार संपर्क में हैं. पुलिस का कहना है कि परिवार अभी खुलकर ज़्यादा जानकारी देने की स्थिति में नहीं है. हम हर संभव एंगल पर जांच कर रहे हैं. जल्द ही युवक का पता लगा लिया जाएगा.