नोएडा में आज से खुल गया जंगल ट्रेल पार्क, कबाड़ से बनी हैं 650 जीव-जंतुओं की प्रतिमाएं, जानें क्या-क्या है सुविधा, PHOTOS

नोएडा के सेक्टर 94 में तैयार किए गए नए जंगल ट्रेल पार्क को आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. इस पार्क में 500 टन स्क्रैप धातु मैटेरियल से तैयार किए गए 650 जीव-जंतुओं की प्रतिमाएं लगाई गई हैं. साथ ही यहां रॉक क्लाइम्बिंग,ज़िप लाइन,ज़िप साइक्लिंग बोटिंग की भी सुविधा दी जा रही है.

नोएडा में आज से खुल गया जंगल ट्रेल पार्क, कबाड़ से बनी हैं 650 जीव-जंतुओं की प्रतिमाएं, जानें क्या-क्या है सुविधा, PHOTOS
नोएडा के सेक्टर 94 में तैयार किए गए नए जंगल ट्रेल पार्क को आज यानी 1 दिसंबर से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. करीब 18.27 एकड़ में फैला यह पार्क पीपीपी मॉडल पर विकसित किया गया है. इसे बनाने में लगभग 25 करोड़ रुपये का अनुमानित खर्च आया है. नोएडा विधायक पंकज सिंह ने अधिकारिक तौर पर आज इसका उद्घाटन कर दिया है.
1 / 7
नोएडा में आज से खुल गया जंगल ट्रेल पार्क, कबाड़ से बनी हैं 650 जीव-जंतुओं की प्रतिमाएं, जानें क्या-क्या है सुविधा, PHOTOS
पर्यावरण और कला के समन्वय का अनूठा उदाहरण पेश करने वाले इस पार्क में कचरे स्क्रैप धातु से बनी सैकड़ों जीव जंतुओं और पंछियों की कलाकृतियां लगी हैं. कुल मिलाकर लगभग 650 कलाकृतियां दर्शकों के लिए तैयार की गई हैं.
2 / 7
नोएडा में आज से खुल गया जंगल ट्रेल पार्क, कबाड़ से बनी हैं 650 जीव-जंतुओं की प्रतिमाएं, जानें क्या-क्या है सुविधा, PHOTOS
नोएडा में बने इस जंगल ट्रेल में लोगो की पसंद और सुविधाओं को देखते हुए अलग-अलग क्षेत्रीय और थीम वाले सेक्शनों में बांटा गया है. एक्वा जोन में समुंद्री जीवन की झलक (सील,स्टार फिश,डॉल्फिन,व्हेल,ऑक्टोपस आदि है.
3 / 7
नोएडा में आज से खुल गया जंगल ट्रेल पार्क, कबाड़ से बनी हैं 650 जीव-जंतुओं की प्रतिमाएं, जानें क्या-क्या है सुविधा, PHOTOS
वहीं, नॉर्थ अमेरिका,साउथ अमेरिका, एशिया,अफ्रीका जोन में हर महाद्वीप की प्रमुख प्रजातियों के मॉडल हैं. वहीं, डायनासोर सेक्शन रखा गया है, जो बच्चों और परिवारों को विशेष तौर पर आकर्षित करेगा.
4 / 7
नोएडा में आज से खुल गया जंगल ट्रेल पार्क, कबाड़ से बनी हैं 650 जीव-जंतुओं की प्रतिमाएं, जानें क्या-क्या है सुविधा, PHOTOS
गौ माता की कलाकृति वेस्ट टू वंडर पहल के तहत बनाई गई विशेष रचना है. साथ ही पार्क में गोरिल्ला,चिंपांजी, हॉर्स और अन्य कई प्राणी-मॉडल लगे हैं. इन सभी आकृतियों को करीब 500 टन स्क्रैप धातु मैटेरियल से तैयार किया गया है. उसी कचरे को कला में बदलकर पर्यावरण संदेश दिया गया है. अक्सर हम इन्हें खराब और कूड़ा समझ कर फेंक देते हैं.
5 / 7
नोएडा में आज से खुल गया जंगल ट्रेल पार्क, कबाड़ से बनी हैं 650 जीव-जंतुओं की प्रतिमाएं, जानें क्या-क्या है सुविधा, PHOTOS
उद्घाटन के समय पार्क में मौजूदा स्थाई प्रदर्शन के साथ-साथ भविष्य में मेहमानों के लिए और सुविधाएं शुरू की जा रही हैं. इसमें रॉक क्लाइम्बिंग,ज़िप लाइन,ज़िप साइक्लिंग बोटिंग और खाने पीने के लिए कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगी. फिलहाल, प्रबंधन ने पार्किंग और अन्य सुविधाओं की भी अलग व्यवस्था कर दी है.
6 / 7
नोएडा में आज से खुल गया जंगल ट्रेल पार्क, कबाड़ से बनी हैं 650 जीव-जंतुओं की प्रतिमाएं, जानें क्या-क्या है सुविधा, PHOTOS
इस पार्क को सार्वजनिक निजी भागीदारी (PPP) मॉडल पर विकसित किया गया है. प्रति व्यक्ति टिकट का शुल्क 120 रुपये रखा गया है. 5 साल से छोटे बच्चों का कोई टिकट नहीं लगेगा. उनके लिए यह व्यवस्था फ्री रहेगा. पार्क के संचालन, सुरक्षा और रख-रखाव के लिए व्यवस्थाए पहले से ही पूरी कर ली गई हैं.
7 / 7