Sambhal: मीट कारोबारी पर 24 घंटे से IT-ED छापेमारी जारी

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में सोमवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED), आयकर विभाग (IT) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की संयुक्त टीम ने हाजी इमरान और हाजी इरफान (हाजी ब्रदर्स) के ठिकानों पर छापा मारा. 24 घंटे से ज्यादा चली इस छापेमारी को संभल की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है. 70 से अधिक गाड़ियों में सवार 100 से अधिकारी चिमायावाली गांव की इंडियन फ्रोजन फूड्स फैक्ट्री, हाजी इरफान के भुड़ा स्थित आलीशान घर और अन्य जगहों पर पहुंचे. भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच छापेमारी जारी है.