ट्रॉली को ओवरटेक कर रहा था स्कूल वैन, तभी सामने से आ रही स्कूटी से हो गई भिड़ंत, दादी-पोती की मौत
बाराबंकी में एक स्कूल वैन चालक ने सड़क पर चल रही एक ट्रॉली को ओवरटेक करने की कोशिश की, तभी सामने से आ रही स्कूटी से जोरदार भिड़ंत हो गई. स्कूटी पर सवार दादी-पोती की मौके पर ही मौत हो गई.
झांसी जिले के चिरगांव में त्योहार की खुशियां मातम में बदल गई जब बच्चों से भरी स्कूल वैन और स्कूटी की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में स्कूटी सवार दादी और पोती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, स्कूल वैन चालक और एक 7 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हैं. हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के बाद स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और स्कूल वैन सड़क किनारे खाई में जा गिरी.
झांसी के चिरगांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. ग्राम बेहटा संत के पास हिबिस्कस स्कूल की वैन बच्चों को लेकर जा रही थी. बताया जा रहा है कि वैन चालक ने सड़क पर चल रही एक ट्रॉली को ओवरटेक करने की कोशिश की, तभी सामने से आ रही स्कूटी से जोरदार भिड़ंत हो गई.
मौके पर ही पोती-दादी की मौत
टक्कर इतनी भीषण थी कि 60 वर्षीय कमलाबाई और उनकी 19 वर्षीय पोती दुर्गेश की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई, लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और वैन चालक लखन राजपूत तथा 7 वर्षीय छात्र हर्ष को बाहर निकाला. दोनों को गंभीर हालत में झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
नातिन का जन्मदिन मनाने चिरगांव आई थी दादी
मृतक कमलाबाई मध्य प्रदेश के सलेतरा गांव की रहने वाली थीं. वो भाई दूज और अपनी नातिन के जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए चिरगांव आई थीं. सुबह स्कूटी से लौटते वक्त यह हादसा हो गया.घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम अवनीश तिवारी, सीओ अजय श्रोत्रिय और थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.