Vivek Rajauriya

विवेक राजौरिया झांसी से रिपोर्टर हैं. वह पहले एएनबी न्यूज, नेटवर्क 10, भारत एक्सप्रेस, लाइव टाइम्स और अमर उजाला आदि संस्थानों में काम कर चुके हैं और बीते कुछ वर्षों से टीवी9 भारतवर्ष के लिए रिपोर्टिंग कर रहे हैं.

Vivek Rajauriya

रानी लक्ष्मी बाई आजादी की वो पहली चिंगारी थी, जो हमेशा समय से आगे चली. झांसी की रानी ने अपनी इसी तलवार से ब्रिटिश साम्राज्य की नींव हिला दी थी. उसने देश की तमाम महिलाओं को भरोसा दिया कि हिम्मत सिर्फ पुरुषों की बपौती नहीं. यदि महिलाएं भी चाह दें तो देश की आन-बान और शान के लिए ना केवल अपनी जान न्यौछावर कर सकती हैं, बल्कि दुश्मन के दांत खट्टे भी कर सकती है.

उत्तर प्रदेश के झांसी में सखी हनुमान मंदिर में बजरंग बली की स्त्री रूप में पूजा होती है. आनंद रामायण के अनुसार, हनुमान जी ने माता सीता की सेवा के लिए यह रूप धारण किया था. 500 वर्ष पूर्व ओरछा के एक संत को सपने में हनुमान जी ने इस रूप में दर्शन दिए थे, जिसके बाद यह मंदिर स्थापित हुआ.