नेपाल से जाना था पंजाब, पेड़ से टकराकर खाई में पलटी बस; फिर हादसे की वजह बना गूगल मैप

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गूगल मैप्स की गलती से एक बस पेड़ से टकराकर खाई में गिर गई. यह बस नेपाल से 56 यात्रियों को लेकर पंजाब जा रही थी. तीव्र मोड़ पर हुए इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत बचाव कार्य किया. सभी यात्री सुरक्षित हैं, हालांकि कुछ को मामूली चोटें आई हैं.

शाहजहांपुर में बस एक्सिडेंट

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां गूगल मैप की वजह से एक बस पेड़ से टकराकर खाई में पलट गई. नेपाल बॉर्डर से 56 सवारियों को भरकर यह बस पंजाब जा रही थी. इस घटना के बाद लोगों में गूगल मैप से भरोसा उठने लगा है. लोग यह सोच सोचकर परेशान हैं कि इस हादसे की वजह गूगल मैप कैसे हो सकता है. आइए, हम बताते हैं.

जानकारी के मुताबिक शाहजहांपुर में नेपाल बॉर्डर से यह बस गूगल मैप लगाकर उसी के सहारे पंजाब के पटियाला जाने के लिए निकली थी. उस समय बस में 56 यात्री भरे थे. गूगल मैप में रास्ता शाहजहांपुर के निगोही से तिलहर होकर था. इसी रास्ते बस चली लेकिन डडिया बाजार और विरसिंगपुर गांव के बीच एक तीव्र मोड़ पर यह बस एक पेड़ से टकराई और देखते ही देखते खाई में पलट गई.

सभी यात्री सुरक्षित

हादसे के बाद आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. सभी यात्रियों को बस में से निकाला और जो लोग चोटिल हुए थे, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. इतने में सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं. इन सभी यात्रियों को वापस भेजने या या उनके घर वालों को सूचित कर दिया गया है.

गांव वालों ने किया रहने खाने का इंतजाम

बिरसिंगपुर निवासी सतीश वर्मा के मुताबिक यह हादसा बुधवार की देर रात का है. उन्होंने बताया कि कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. वह तो खुद उठकर अपने घर लौट गए हैं. वहीं घायल यात्रियों के लिए यहां रहने खाने का इंतजाम किया गया है. उनके परिजनों के आने के बाद उन्हें वापस भेजा जाएगा. उधर, बस को भी खाई से निकालने की कोशिश तेज कर दी गई है.