लखनऊ में इंतजार, झांसी से प्रयागराज तक झमाझम बारिश; जानें उत्तर प्रदेश में आज कैसा रहेगा मौसम

उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश के बाद से दोबारा उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही, ऐसे में लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं. 2 जुलाई से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने आज से राज्य के कई जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई है. जानते हैं आने वाले दिनों में कैसा रहने वाला है यहां का मौसम.

उत्तर प्रदेश का मौसम

उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आज हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. राज्य में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. खासतौर पर आज मानसून का असर राज्य के दक्षिणी हिस्से पर दिखाई दे सकता है. आने वाले 48 घंटे में यहां बारिश हो सकती है. आसमान में काले बादलों के साए देखने को मिल सकते हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी लखनऊ में आने वाले दो दिनों में फिलहाल, बारिश की कोई संभावना नहीं है. यानी 2 और 3 जुलाई को यहां बारिश के आसार नहीं हैं. वहीं 4 और 5 जुलाई को तेज बारिश की संभावना जताई गई है.

झांसी में बारिश का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने झांसी में आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यहां आज अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने संभावना है. वहीं 3-7 जुलाई के बीच यहां बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. यानी झांसी में पूरे हफ्ते मानसून का असर देखने को मिलने की उम्मीद है, ऐसे में यहां जलभराव और ट्रैफिक की समस्या देखने को मिल सकती है. मगर लोगों उमस और गर्मी से राहत मिलेगी.

वहीं गाजीपुर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, 2-5 जुलाई के बीच तेज बारिश की संभावना जताई गई है. सड़कों, घरों और पार्क में झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है.

प्रयागराज में बारिश का ऑरेंज अलर्ट

आज प्रयागराज में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. तेज बारिश की वजह से प्रयागराज के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. हालांकि, बिजली की कटौती भी देखने को मिल रही है. वहीं गंगा का जल स्तर भी बढ़ रहा है. लंबे समय से मानसून का इंतजार कर रहे किसान काफी खुश हैं क्योंकि धान की फसल के लिए ये बारिश काफी फायदेमंद है. ऐसे में समय पर बारिश किसी वरदान से कम नहीं है.