चित्रकूट के जंगलों में एक्टिव हुआ डकैतों का गिरोह… दहशत में लोग, पुलिस चला रही सर्च ऑपरेशन

चित्रकूट में इन दिनों लोगों में डर का माहौल है. यहां जंगल के किनारे गांवो में खासा खौफ देखने को मिल रहा है. वजह है यहां तेजी से एक्टिव हो रहे डकैतों के गैंग. इनकी तलाश करने करने के लिए पुलिस खुफिया जानकारी के आधार पर जंगलों में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. ये डकैत लोगों के लिए कैसे सिरदर्द बनते जा रहे हैं, आपको विस्तार से बताते हैं.

पुलिस चला रही सर्च ऑपरेशन

चित्रकूट में यूपी- MP बार्डर के जंगलों में डकैतों का गिरोह एक्टिव हो जाने से लोगों के लिए सिरदर्द बनता है. इसका खौफ इस कदर है कि सीमाई इलाकों में रहने वाले लोग शाम को ही अपने घरों दुबक के बैठ जाते हैं. इस गिरोह को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस भी मुस्तैद दिखाई दे रही है. इसे लेकर पुलिस लगातार चित्रकूट के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चला रही है. खुफिया जानकारी के मुताबिक इस गैंग में करीब एक दर्जन लुटेरे शामिल हैं, जिसमें दो महिला डाकुओं के भी होने की बात सामने आ रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक इस गैंग का पूरा नेटवर्क जंगल से चलाया जा रहा है. इसके चलते जंगल के पास मौजूद गांवो में खासा ड़र का माहौल देखने को मिल रहा है. हालांकि 2017 में चित्रकूट जिले को डकैत मुक्त क्षेत्र घोषित किया जा चुका है. ऐसे में इस गिरोह के सामने आने से पुलिस पूरी तरह सतर्क दिखाई दे रही है.

अलर्ट मोड में आई पुलिस

ये है गिरोह का सरगना

इस गैंग के बारे में अब तक जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक इसका सरगना सोनू पटेल को बताया जा रहा है. गिरोह में जो डकैत काम कर रहे हैं, उनमें से सब अलग- अलग जातियों के बताए जा रहे हैं. इनमें पटेल, यादव, मुस्लिम,और प्रजापति जातियों के लोगों के मौजूद होने की बात सामने आ रही है.

ऐसे में इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस इनके खुफिया ठिकाने तलाश कर रही है. इलके अलावा इनकी क्रिमिनल हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है. हांलाकि यूपी पुलिस ग्रामीणों को सुरक्षा का भरोसा भी दिला रही है.

पुलिस ने बताई ये बात

वही चित्रकूट के एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि इस गैंग के जानकारी उन्हें मीडिया के हवाले से मिली. उनका कहना है कि जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीमें एक्टिव कर दी गई हैं. पुलिस के मुताबिक सर्च ऑपरेशन के साथ- साथ इस गिरोह की फंडिंग को लेकर भी जांच की जा रही है. उनका कहना है कि जल्द ही इन डकैतों को पकड़ लिया जाएगा.

धीरेन्द्र शुक्ला की रिपोर्ट