फूफा ने 9 साल के मासूम को किडनैप किया, फिर दे दी बलि… दिल दहला देगा ये हत्याकांड
देवरिया में नरबलि का एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां तंत्र-मंत्र के नाम पर सगे फूफा ने मासूम बच्चे की बलि चढ़ा दी. आरोपी फूफा ने पहले मासूम का अपहरण किया, फिर रात में पूजा-पाठ कर बच्चे की गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस ने सिपाही फूफा समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

देवरिया के भलुअनी में एक मासूम की तंत्र-मंत्र के नाम पर बलि चढ़ाए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. भूत-प्रेत के अंधविश्वास में अपने सगे फूफा ने 9 साल के मासूम की गला रेतकर बलि दे दी. साथ ही हत्या के बाद शव को नदी में फेंक दिया. जानकारी के मुताबिक, चार माह पहले मासूम का अपहरण किया गया था. पुलिस ने मामले में आरोपी दो सगे फूफा समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए आरोपियों में एक यूपी पुलिस में कांस्टेबल है, जिसका नाम इंद्रजीत गौड़ है. कांस्टेबल ने जुर्म कबूला है, उसका कहना है कि वह बीमार हो गया था, जिसके बाद एक बाबा ने नरबलि देने को कहा था. पुलिस ने मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है. साथ ही पुलिस टीम को प्रोत्साहन के लिए 10,000 रुपये का नगद इनाम भी दिया गया है.
बगीचे में पूजा पाठ कर चाकू से गला रेता
दरअसल, कांस्टेबल इन्द्रजीत गौड़ की शादी पिछले साल 2024 में थाना भलुअनी के पठखौली में शम्भा नाम की महिला से हुई थी. इंद्रजीत शादी के कुछ दिन बाद अपने ससुराल गया. जहां वह बीमार हो गया. इसके बाद उसके ऊपर कथित तौर पर देवी मां सवार होने की बात बताई गई. इस बात को लेकर उसके ससुराल वाले परेशान हो गए और उसे झाड़-फूंक के लिए सोखा के पास ले गए.
सोखा के पास जाने के बाद वहां उसे द्वारा कथित तौर पर नरबलि देने की बात कही गई. इसके बाद इंद्रजीत ने तीन लोगों के साथ अपने सगे साले आरुष का अपहरण का प्लान बनाया. उसने आरुष के अपहरण के बाद एक बगीचे में रात में पूजा पाठ कर उसका चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को वही पर गाड़ दिया गया. बाद में शव को निकाल लिया गया और एक बोरे में ले जाकर नदी में फेंक दिया गया.
बच्चे के करीबी रिश्तेदार ही आरोपी- पुलिस
एसपी देवरिया विक्रांत वीर ने बताया कि इस बच्चे के करीबी रिश्तेदार ही अभियुक्त हैं. ये उस बच्चे को अपहरण करके तथाकथित तौर पर नरबलि देने के लिए हत्या कर दी है, जिसका आज पुलिस ने अनावरण कर लिया है. इन चारों आरोपियों ने अपने जुर्म कबूल कर लिया है. जिसके बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. तंत्र-मंत्र और नरबलि का भयावह खेल अंधविश्वास के अलावा कुछ नहीं है.



