गोलगप्पा खाने के लिए खोला मुंह, तभी फिसल गया जबड़ा और… महिला की हालत देख सहम गए लोग

औरेया के गौरीकिशनपुर गांव की रहने वाली इंककला देवी ने जैसे ही गोलगप्पा खाने के लिए मुंह खोला, तभी उनका मुंह अचानक खुला का खुला रह गया और बंद ही नहीं हुआ.  महिला की यह स्थिति देख वहां मौजूद लोग घबरा गए और आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया.

गोलगप्पा खाते हुए फिसल गया महिला का जबड़ा

औरेया में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. यहां एक महिला का गोलगप्पे खाते वक्त जब मुंह खोला तो अचानक से जबड़ा उतर गया. इस दौरान मुंह खुला का खुला रह गया. फिर बंद ही नहीं हुआ. इसके चलते वह बोल पाने में भी असमर्थ हो गईं. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यह मामला औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र के एक प्राइवेट अस्पताल के पास की है. यहां के गौरीकिशनपुर गांव की रहने वाली इंककला देवी की भतीज बहू की डिलीवरी होनी थी. इसके लिए इंककला देवी भी अस्पताल में रुकी हुई थीं. इस बीच सुबह बच्चों ने गोलगप्पे खाने की जिद की.

महिला को गोलप्पा खाना पड़ गया भारी

इंककला देवी जैसे ही गोलगप्पे खाने बैठीं और एक बड़ा गोलगप्पा मुंह में डालने के लिए मुंह खोला, तभी उनका मुंह अचानक खुला का खुला रह गया और बंद ही नहीं हुआ. महिला की ऐसी स्थिति देख वहां मौजूद लोग घबरा गए. फिर तुरंत उन्हें लेकर अस्पताल ले जाया गया.

कोशिशों के बाद सही नही हो पाया जबड़ा

अस्पताल में डॉक्टरों ने महिला के जबड़े को सामान्य स्थिति में लाने की भरपूर कोशिश की. लेकिन इससे काफी कोशिशों के बाद भी महिला को आराम नहीं मिला. इसके बाद डॉक्टरों महिला को उच्च चिकित्सा सुविधा वाले अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

दहशत में परिवार

इंककला देवी के साथ हुई ऐसी घटना ते चलते परिवार दहशत है. वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि तेजी से मुंह खोलने या बड़े आकार का खाद्य पदार्थ एक ही बार में खाने पर जबड़ा डिसलोकेट होने की संभावना रहती है. लेकिन अधिकतर स्थिति में डिसलोकेट जबड़ा फिर से सामान्य किया जा सकता है.