मान जाओ ना… ससुराल में पत्नी को मनाने पहुंचा युवक, दुत्कारने पर खा लिया जहर; वायरल हो रहा वीडियो

उत्तर प्रदेश के इटावा में अपनी पत्नी को मनाने ससुराल पहुंचे एक युवक ने जहर खाकर जान दे दी है. आरोप है कि रूठकर मायके में बैठी पत्नी ने युवक को दुत्कार कर भगा दिया था. युवका का पत्नी से पहले से विवाद चल रहा था और दहेज का मुकदमा भी दर्ज था. अब युवक की मौत के बाद पुलिस ने पत्नी समेत अन्य ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

इटावा में पत्नी से विवाद के बाद युवक ने खाया जहर

उत्तर प्रदेश के इटावा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां रूठकर मायके में बैठी अपनी पत्नी को मनाने पहुंचे युवक को ससुरालियों ने दुत्कार कर भगा दिया. इससे निराश युवक ने ससुराल में ही कोई जहरीला पदार्थ खा लिया. आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना सोमवार की देर रात का है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया है. वहीं इस मामले में पत्नी एवं सास ससुर समेत अन्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है.

पुलिस के मुताबिक मृत युवक की पहचान गांव भतोरा थाना जसवंतनगर के रहने वाले राहुल (30) पुत्र जबर सिंह के रूप में हुई है. वह एक निजी बैंक में कर्मचारी था. प्राथमिक जांच में पता चला है कि उसका पत्नी के साथ पहले से विवाद चल रहा है और उसकी पत्नी ने उसके खिलाफ दहेज का मुकदमा भी दर्ज करा रखा है. इसके बाद से ही उसकी पत्नी मायके में रह रही है. उधर, युवक भी पत्नी को मायके से विदाकर अपने घर लाने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. फिलहाल इन दोनों ही मामलों की सुनवाई अदालत में लंबित है.

फेसबुक लाइव पर दिखाया घटनाक्रम

इसी बीच राहुल सोमवार की रात अपनी ससुराल बसरेहर पहुंच गया. उसने अपने स्तर पर पत्नी को मनाने की खूब कोशिश की. उसकी सभी शर्तों को मान लिया, इसके बाद भी पत्नी लौटने को राजी नहीं हुई. इस बात को लेकर काफी बवाल भी हुआ. राहुल ने फेसबुक लाइव आकर इस बवाल को दिखाया. इसमें साफ नजर आ रहा है कि ससुरालियों ने कैसे राहुल को दुत्कार कर वहां से भगाया है. इसके बाद राहुल वहां से हटा और पास वाली गली में जाकर कोई जहरीला पदार्थ खा लिया.

इलाज के दौरान हुई मौत

इससे उसकी हालत बिगड़ने लगी. जानकारी होने पर पास पड़ोस के लोगों ने ससुरालियों को सूचित किया और फिर उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी स्थिति नहीं संभलने पर सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया. बाद में राहुल के पिता की तहरीर पर पुलिस ने उसकी पत्नी समेत छह लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.