‘अखिलेश यादव संतुलन खो बैठे हैं’, ओपी राजभर बोले- सपा सरकार ने छांगुर बाबा को बसाया

यूपी सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर रविवार को देवरिया पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. इसके बाद संवादाताओं से बातचीत में उन्होंने समाजवादी पार्टी (SP) के मुखिया अखिलेश यादव पर आक्रामक नजर आए. इस दौरान ओपी राजभर ने यहां तक कह दिया कि अखिलेश […]

देवरिया में एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री ओपी राजभर

यूपी सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर रविवार को देवरिया पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. इसके बाद संवादाताओं से बातचीत में उन्होंने समाजवादी पार्टी (SP) के मुखिया अखिलेश यादव पर आक्रामक नजर आए. इस दौरान ओपी राजभर ने यहां तक कह दिया कि अखिलेश यादव अपना संतुलन खो बैठे हैं.

योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने प्रेसवार्ता में जातिय संघर्ष, कथावाचक विवाद और धर्मांतरण माफिया छांगुर बाबा मामले पर भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कथावाचक स्वामी अनिरुद्धाचार्य मामले में कहा कि अखिलेश यादव अपना गंवा संतुलन बैठे हैं, इसलिए अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं. उन्होंने सपा पर जातीय दंगा भड़काने का भी आरोप लगाया है.

सपा की सरकार ने छांगुर बाबा को बसाया

यूपी में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने प्रेस वार्ता में अखिलेश यादव पर ब्राह्मण बनाम यादव, राजपूत बनाम दलित जैसे सांप्रदायिक तनाव फैलाने का आरोप लगाया है. राजभर ने कहा, ‘उन्होंने ब्राह्मण बनाम यादव, राजपूत बनाम दलित कराकर दंगा कराने का प्रयास किया. लेकिन योगी सरकार में दंगा नहीं होता है.’ वाराणसी के छितौनी में राजभर और राजपूत समाज के बीच संघर्ष देखने को मिला था.

उन्होंने घर्मांतरण माफिया छांगुर बाबा मामलों में भी सपा सरकार पर निशाना साधा. ओपी राजभर ने कहा, ‘सपा की सरकार ने छांगुर बाबा को बसाया था. जब उसके कारनामे पता चला है तो हमारी योगी जी की सरकार कार्रवाई कर रही है.’ बलरामपुर के रहने वाले छांगुर बाबा का घर्मांतरण गिरोह हिंदू लड़कियों को बरगला कर घर्म परिवर्तन कराता था. इस मामले की जांच यूपी एसटीएफ कर रही है.

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण

यूपी में मंत्री ओपी राजभर ने देवरिया के बलटिकरा महुआ डीह में पंचायत प्रतिनिधि सद्भावना सम्मेलन के आयोजन में भी भाग लिया. इस अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम अभियान’ के तहत माता-पिता की स्मृति में वृक्षारोपण कर पर्यावरण-संरक्षण का संदेश भी दिया. साथ ही डीएम द्वारा जनप्रतिनिधियों को ट्रांसफर-पोस्टिंग में हस्तक्षेप न करने की चेतावनी पर असहमति जताई.