‘पापा-मम्मी गुडबाय’ FIR होने के 20 दिन बाद 12वीं के छात्र ने दे दी जान

बागपत जिले में सन्नी नाम के युवक ने सुसाइड कर लिया है. बताया जा रहा है कि उसके खिलाफ 20 दिन पहले एक एफआईआर दर्ज हुई थी, जिसके बाद से वह परेशान रहने लगा था. अब उसने आत्महत्या जैसा गलत कदम उठा लिया.

बागपत में 12वीं के छात्र ने की आत्महत्या

बागपत में 12वीं कक्षा के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके बाद से उसके परिवार में कोहराम मच गया. सुसाइड करने से पहले सन्नी ने अपने माता-पिता को को गुड बाय का मैसेज भी किया था. जानकारी के मुताबिक युवक पिछले कई दिनों से अवसाद में था.

बागपत जिले के रमाला थाना क्षेत्र के किरठल गांव के रहने वाले सन्नी पर 20 दिन पहले एक मुकदमा दर्ज हुआ था. उसके बाद से ही वह मानसिक तनाव में चल रहा था. परिजनों के मुताबिक मुकदमे के बाद सन्नी परेशान रहता था. ऐसे में उसने परेशान होकर गलत कदम उठा लिया.

पुलिस को करना पड़ा विरोध का सामना

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन उसे परिजनों के विरोध का सामना करना पड़ा. हालात शांत कराने और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजने के लिए पुलिस को बेहद मशक्कत करनी पड़ी. फिलहाल, पुलिस रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. आगे कि कार्रवाई रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी.

आक्रोशित हैं ग्रामीण

सन्नी के सुसाइड करने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है है कि सन्नी को सुसाइड की तरफ धकेले जाने के कारणों की जांच हो. गांव वालों के मुताबिक सन्नी बहुत सीधा अच्छा लड़का था. मुकदमे के बाद से वह अवसाद में था. उसे झूठे केस में फंसाकर उसके खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.

पुलिस हर पहलू से कर रही जांच

परिजनों ने कहा कि उन्हें अंदेशा नहीं था कि सन्नी ऐसा कदम उठा लेगा. सुबह करीब 4 बजे जब वे उठे तो देखा सन्नी ने फांसी लगा लिया है. फिलहाल, पुलिस हर पहलू से इस मामले की जांच कर रही है. परिजनों के बयान दर्ज उनसे सन्नी को लेकर अन्य जरूरी जानकारियां भी जुटाई जा रही है.