फर्रुखाबाद में रनवे से फिसलकर झाड़ियों में घुसा प्राइवेट जेट, मच गया हड़कंप

फर्रुखाबाद में एक प्राइवेट जेट के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आ रही है. जेट में मौजूद सभी यात्रियों को बचा लिया गया है.

रनवे से उतर झाड़ियों में घुसा प्राइवेट जेट

फर्रुखाबाद में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक प्राइवेट जेट रनवे से उड़ान भरते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें सवार कई लोग बाल-बाल बच गए. जेट के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिलते पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. फिलहाल, जेट के अनियंत्रित होने की वजह जांच पड़ताल की जा रही है.

यह घटना फर्रुखाबाद के कोतवाली मोहम्दाबाद क्षेत्र की है. यहां के हवाई पट्टी पर एक बियर फैक्ट्री के मालिक का प्राइवेट जेट उड़ान भर रहा था. इस दौरान जेट रनवे से उतर झाड़ियों में घुस गया. जेट में दो पायलट के अलावा और भी कई यात्री मौजूद थे, जो सुरक्षित हैं.

अधिकारियों को दिया गया ये निर्देश

घटना सूचना मिलते ही कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र की पुलिस भी मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया. विमान की दुर्घटना के बाद औद्योगिक क्षेत्र में हलचल मच गई. विशेषज्ञों मुताबिक नियमित निरीक्षण और तकनीकी जांच से ऐसे हादसों को रोका जा सकता है. प्रशासन की तरफ अधिकारियों सभी आवश्यक कदम उठाते हुए कमियों की पहचान करते हुए घटना की पूरी रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है.

जेट के टायरों में हवा था कम

जानकारी के मुताबिक जेट की टायरों में हवा कम होने की वजह से ऐसा हादसा हुआ. इसी वजह से पायलट प्राइवेट जेट को नियंत्रित नहीं कर सका और वह रनवे से उतर गया और पास की झाड़ियों में जा घुसा. विमान में क्रू समेत 5 लोग सवार थे. राहत की बात है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.