आनंदी गाय ने दिखाया था शिवलिंग का रास्ता, कहां पर है महादेव का ये मंदिर?

सावन में महादेव की विशेष पूरा-अर्चना का विधान है. ऐसे में आज हम आपको भगवान शिव के ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में आनंदी गाय ने संकेत दिया था. जानते हैं कहां पर है ये अद्भुत मंदिर.

आनंदी गाय ने दिखाया था शिवलिंग का रास्ता, कहां पर है महादेव का ये मंदिर?
कानपुर में महादेव का सबसे प्रतिष्ठित मंदिर है. ये आनंदेश्वर मंदिर के नाम से यहां पर जाना जाता है. ऐसी मान्यता है कि यह मंदिर महाभारत काल का है और इसके बारे में एक लोक कथा प्रचलित है.
1 / 5
आनंदी गाय ने दिखाया था शिवलिंग का रास्ता, कहां पर है महादेव का ये मंदिर?
यहां पर प्राचीन समय में एक टीला हुआ करता था औरआस-पास के राजाओं की गाय चरने आया करती थीं. उसमें से एक गाय आनंदी जब भी वापस जाने लगती तो उसका सारा दूध एक निश्चित स्थान पर निकल जाया करता था.
2 / 5
आनंदी गाय ने दिखाया था शिवलिंग का रास्ता, कहां पर है महादेव का ये मंदिर?
जब कई दिनों तक ऐसा होता रहा तो गाय चराने वालों ने इसकी सूचना राजा को दी. राजा खुद उस जगह पर पहुंचे और देखा कि बात बिल्कुल सही साबित हुई.
3 / 5
आनंदी गाय ने दिखाया था शिवलिंग का रास्ता, कहां पर है महादेव का ये मंदिर?
इस बाद का पता लगान के लिए जब राजा ने वहां खुदाई करवाई और वहां शिवलिंग प्रकट हुआ. राजा ने वहां रुद्राभिषेक कराया और उसके बाद से यहां पर पूजा अर्चना शुरू हो गई.
4 / 5
आनंदी गाय ने दिखाया था शिवलिंग का रास्ता, कहां पर है महादेव का ये मंदिर?
आनंदेश्वर मंदिर गंगा के तट पर स्थित है और आज के समय में यहां भगवान शिव के अलावा अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा भी स्थित है. सावन के महीने में यहां भक्त दूर-दूर से महादेव की पूजा के लिए आते हैं.
5 / 5