इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके सुसाइड करने जा रहा था युवक, 15 मिनट में पुलिस ने ऐसे बचाई जान
यूपी पुलिस की सतर्कता एक बार फिर देखने को मिली है, जिसके चलते एक युवक की जान बचाई जा सकी. प्रेम- प्रसंग के चलते तंग आकर एक लड़के ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखी कि वो आत्महत्या करने जा रहा है. मेटा ने तुरंत इसे लेकर पुलिस हेडक्वाटर को अलर्ट भेज दिया. इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 15 मिनट में मौके पर पहुंच के उसे बचा लिया. इसके चलते पुलिस की कार्यशैली की तारीफ हो रही है.

यूपी में पुलिस की अलर्टनेस का एक ऐसा मामला देखने को मिला है, जिसके चलते एक शख्स की जान बच गई. मामला आजमगढ़ का है, यहीं के रहने वाले एक 19 साल के लड़के ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखी, जिसमें उसने आत्महत्या करने की बात की. इस मैसेज को मेटा ने डैंजर कैटेगिरी मानते हुए पुलिस मुख्यालय लखनऊ को अलर्ट भेज दिया.
जैसे ही ये संदेश पुलिस को मिला, तुरंत DGP कार्यालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लोकल पुलिस को मौके पर पहुंचने के लिए निर्देश दिए. इनपुट के आधार पर पवई थाना पुलिस ने 15 मिनट में मौके पर पहुंच गई और युवक को बचा लिया. इससे न केवल पुलिस की सक्रियता दिखाई दी, बल्कि मेटा और यूपी पुलिस के बीच बेहतर तालमेल का पता चला.
प्रेम- प्रसंग का है मामला
आजमगढ़ के पवई थाना क्षेत्र का रहने वाला 19 साल का एक छात्र अपनी प्रेमिका से विवाद के चलते परेशान था. उसने 3 जुलाई की रात करीब 1:00 बजे इंस्टाग्राम के जरिए एक पोस्ट की इसमें एक लड़की के साथ उसकी फोटो दिखाई दे रही है. उसने लिखा कि ये लड़की उससे बेहद प्यार करती थी फिर उसने धोखा दे दिया. इसलिए वो फांसी लगाने जा रहा है.
उसने मौत के लिए अपनी प्रेमिका को जिम्मेदार ठहराया. इस पोस्ट को मेटा कंपनी ने तुरंत संज्ञान में लिया. इसके बाद जब पुलिस वहां पहुंची, तब युवक फांसी का फंदा तैयार कर रहा था.
पुलिस को बताई ये बात
पुलिस ने युवक को समझा- बुझाकर उसे शांत कराया. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि वो कई सालों से एक लड़की से प्रेम करता है, लेकिन जब उसने शादी को लेकर बात की तो लड़की ने इनकार कर दिया. इसके बाद उसने अपनी प्रेमिका को कई बार मनाने की कोशिश की, लेकिन जब बात नही बनी तो उसने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या करने का फैसला कर लिया. पुलिस उसकी काउंसलिंग भी करा रही है.



